आज साइंस और टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक़्की कर ली है कि आज अगर आप चाहे की आपको लीची का पेड़ अपने घर के किसी गमले में लगाना है तो ये काम आप साइंस की मदद से कर सकते है। साइंस की मदद से आप ऐसे पेड़ तैयार कर सकते है जो देखने में बड़े पेड़ की तरह ही लगते है बड़े पेड़ की तरह ही उनकी शाखाये होती है लेकिन ये साइज में छोटे होते है।साइंस की भाषा में इनको बौने पौधे कहा जाता है। ये पौधे साइज में इतने छोटे होते है कि आप इनको अपने बेडरूम में भी रख सकते है। ये पौधे देखने में अच्छे तो लगते ही है साथ ही साथ ये फल भी देते है। बड़े पेड़ो की तरह ही इन पर फल भी लगते है।फल के सीजन में जब इन पर फल लगे होते है तब ये पौधे और भी खूबसूरत लगते है।
अगर आप इस तरह के पौधे देखना और खरीदना चाहते है तो आप को किसी बड़ी नर्सरी में जाना होगा। आप को किसी भी बड़ी नर्सरी में इस तरह के पौधे बड़ी आसानी से मिल जायेंगे। आम पेड़ो के मुकाबले इन पेड़ों की कीमत कुछ ज्यादा होती है। अगर आपको इस तरह के पौधे पसंद है तो आप इन पौधों को खरीद सकते है।
इस तरह के पोधो में आपको फल वाले और सजावटी पौधे दोनों ही प्रकार के पौधे मिल जाते है।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे
लाइक करे, शेयर करें, और हमें फॉलो करे।
खुदा हाफिज।
अगर आप इस तरह के पौधे देखना और खरीदना चाहते है तो आप को किसी बड़ी नर्सरी में जाना होगा। आप को किसी भी बड़ी नर्सरी में इस तरह के पौधे बड़ी आसानी से मिल जायेंगे। आम पेड़ो के मुकाबले इन पेड़ों की कीमत कुछ ज्यादा होती है। अगर आपको इस तरह के पौधे पसंद है तो आप इन पौधों को खरीद सकते है।
इस तरह के पोधो में आपको फल वाले और सजावटी पौधे दोनों ही प्रकार के पौधे मिल जाते है।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे
लाइक करे, शेयर करें, और हमें फॉलो करे।
खुदा हाफिज।
Comments
Post a Comment